Haryana News: गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर विधानसभा हलके से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह घर में सुबह का नाश्ता करने के बाद बैठे हुए थे. हार्ट अटैक के बाद उन्हें गुरुग्राम के पालम विहार मणिपाल अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. वे 45 वर्ष के थे.
https://x.com/narendramodi/status/1794291539377541220
राकेश दौलताबादल लंबे समय से अपने सामाजिक संगठन के माध्यम से सक्रिय थे. वर्ष 2014 में उन्होंने बादशाहपुर से पहला चुनाव लड़ा और भाजपा के राव नरबीर सिंह ने उन्हें 18 हजार 132 मतों से हराया. इसके बाद वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश दौलताबाद ने भाजपा के मनीष यादव को दस हजार 186 वोट से पराजित किया. चुनाव जीतने के बाद राकेश ने भाजपा को समर्थन दिया.
https://x.com/NayabSainiBJP/status/1794274192688652572
मनोहर सरकार ने वर्ष 2020 में हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन बनाया. एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने उन्हें दोबारा नियुक्ति नहीं दी. उसके बाद यह पद जेजेपी के खाते में चला गया. राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा समेत अन्य कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार