Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के सोनीपत में चुनावी डयूटी के दौरान एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. शुक्रवार की शाम पोलिंग स्टाफ के साथ पहुंचे कर्मचारी की गर्मी के कारण देर रात तबियत बिगड़ गई. आज सुबह उक्त कर्मचारी की मृत्यु हो गई.
राज्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अनुसार उक्त कर्मचारी को बीती रात अधरंग होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है. नियमानुसार मृतक के आश्रितों को 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
उधर, जींद के गांव सुंदरपुरा को उचाना तहसील की बजाय नरवाना में शामिल किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. एक भी मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. गांव में कुल 1610 वोट है.
कुरूक्षेत्र में सर्वाधिक मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 22.9 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अंबाला में 22.30, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा हलके में 24.32, फरीदाबाद में 19.55, गुरुग्राम में 17.42, हिसार में 22.18, करनाल में 22.04, कुरूक्षेत्र में 26.10, रोहतक में 22.15, सिरसा में 24.71, सोनीपत में 22.88 प्रतिशत मततदान हुआ है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार