Lok Sabha Election 2024: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को कोसली में रोहतक लोकसभा सीट (Rohatk Lok Sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा और गुरुग्राम से उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप कमल खिला दो, हम हरियाणा को दुनिया में चमका देंगे. हरियाणा विकास के नए आयाम छूएगा.
गडकरी ने रेवाड़ी के कोसली की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस साल में भाजपा की मोदी सरकार ने तेज गति से देश का विकास किया है. हरियाणा में भी सड़कों का जाल बिछाया है. उन्होंने कहा कि कोसली वही इलाका है, जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में अरविंद शर्मा को भारी बहुमत देकर रोहतक लोकसभा सीट से जीत दिलवाई थी। यहां से मिली 75 हजार वोटों की लीड की वजह से अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र को चुनाव हराया था. इस बार भी कोसली हलके से डॉ. अरविंद शर्मा को पहले से भी बड़े मार्जन से जीत दिलाकर भाजपा को मजबूत करें.
गडकरी ने कहा कि यह अरविंद शर्मा के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव भारत और मेरे सामने बैठी जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है. देश के विकास के लिए सही मायने में दो चीजें अहम होती हैं. इसलिए आप भाजपा को जिताकर देश को मजबूत करें और देश के विकास को गति दें.
इससे पहले रैली में पहुंचने पर रोहतक और गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा और राव इंद्रजीत सिंह, बाबा बालक नाथ, लक्ष्मण यादव, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी को गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया.
गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ वह तो सिर्फ ट्रेलर था, असली फिल्म तो अब दिखाई देगी। हम केवल स्मार्ट शहर नहीं, बल्कि स्मार्ट विलेज भी बनाएंगे. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी वह मोदी के नेतृत्व में हमने 10 साल में करके दिखाया है. आपके क्षेत्र में हमारे प्रतिनिधियों ने काम करके दिखाएं हैं. राव इंद्रजीत सिंह बताएं कि उन्होंने जब भी डिमांड की मैंने 1 हजार, 2 हजार, 5 हजार, 10 हजार करोड़ दिए. अकेले हरियाणा में मेरे मंत्रालय की ओर से लगभग 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये के काम हुए हैं. हमने दिल्ली-जयपुर हाईवे का निर्माण करवाया यह भी हरियााण से गुजरता है. गुरुग्राम और रेवाड़ी आने-जाने का समय 45 मिनट होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे किसान को पहले अन्न दाता कहते थे, लेकिन हमने किसान को सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता बनाया है और ऊर्जा के साथ-साथ ईंधन दाता भी बनाया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार