Lok Sabha Electin 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सोनीपत (Sonipat) की नई अनाज मंडी में कहा कि हरियाणा प्यारा प्रदेश है. यहां की शिक्षा नफरत छोड़ाे मोहब्बत करो की रही है, लेकिन भाजपाई देश को तोड़ने में लगे हैं जबकि हम जोड़ने में. यही विचारधारा का फर्क है.
https://x.com/INCHaryana/status/1793321288993591473
राहुल गांधी ने सोनीपत में पंडित सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे. 4 जून को आईएनडीआईए गठबंधन (INDI Alliance) की सरकार बनाएगी. एक महीने बाद 4 जुलाई को देश की करोड़ों महिलाओं के खाते में 8500 रुपए आएंगे. 30 लाख नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा. अग्निवीर योजना को बंद करेंगे. हर ग्रेजुएट काे नौकरी अधिकार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के 22 लोगों के लिए 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, गारंटी के रूप में एमएसपी देंगे. आशा वर्कर का वेतनमान दुगना करेंगे. छोटे उद्योगों को बढाएंगे, जीएसटी का सरलीकरण करेंगे इससे देश की आर्थिक तरक्की होगी.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupender Singh Hooda) ने कहा कि राहुल आए हैं. राहुल जब यहां से गए थे भारत जोड़ो यात्रा पर तो इस दौरान उन्होंने किसानों से, जवानों से, महिलाओं से बात की. खिलाड़ियों से बात की. राहुल ने जो न्याय पत्र बनाया है, उसकी जानकारी वह खुद देंगे. हरियाणा किसानों, खिलाड़ियों और जवानों का प्रदेश है, लेकिन अभी यह तीनों परेशान हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा नंबर वन था, लेकिन आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर वन बना हुआ है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक, पूर्व विधायक, मेयर निखिल मदान, राजेश पहलवान पुरखासिया, अनुप मलिक, कांग्रेस फ्रंटल संगठनों के नेता शामिल हुए, रैली स्थल का इंतजाम सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, सुरेंद्र छिक्कारा व अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार