Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का आज (गुरुवार ) 23 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी के चलते सभी पार्टियों ने अतिंम चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत लगा दी है. आज (23 मई) को हरियाणा के भिवानी- महेंन्द्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजपेी के प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री मोदी चुनावी दौरे पर आए है. मोदी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए नजर आए है.
हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एक बार फिर से सभी विपक्षी पार्टी हमारे खिलाफ एकजुट गो गई है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि यह चुनाव केवल प्रधानमंत्री चुनने का नहीं बल्कि,देश के विकास की ऊचाईयों पर लेकर जाने का भी है. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर है इसलिए यह इतनी पूरी तरह से बौखला रही है.
‘राम नाम के बिना हरियाणा में कोई काम की शुरुआत नहीं’ : पीएम मोदी
https://x.com/BJP4Haryana/status/1793575039251738731
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारे हरियाणा में कोई भी काम की शुरुआत राम-राम नाम के बिना नहीं होती है, लेकिन अगर कांग्रेस तो फिर से राम को हटाना चाहती है.इनका बस चले तो यह हरियाणा में राम-राम बोलने वालों को सीधा गिरफ्तार ही कर दें. जब तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब तक उन्होने राम मंदिर बनने ही नहीं दिया. कांग्रेस ने तो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया. इतना ही नहीं अब तो शहजादे के सलाहकार ने खुलासा किया है कि अगर इनकी सरकार बनती है, तो यह राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है.’
इंडी गठबंधन ने वोट के लिए किया देश का विभाजन
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना घेरते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और इंडी वालों के लिए देश से बड़ा उनका वोट बैंक है. उन लोगों ने वोट के लिए देश को बांट दिया है. एक भारत के दो – दो मुस्लिम राष्ट्र बनाएं. इतना ही नहीं इंडी के लोग कह रहे है कि बचे हुए भारत पर भी पहला हक मुस्लिम लोगों का है.’
मोदी ने कहा कि ‘भारत की जनता पहले से ही इनके इरादों के बारे में जान चुकी है.इसी वजह से इनका यह बुरा हाल हुआ है. चुनाव के पहले पांच फेजों में इंडी गठबंधन का पूरी तरह से ढोल फट चुका है.’
पीएम ने ममता पर उठाए सवाल
https://x.com/BJP4Haryana/status/1793573079911915877
बंगाल हाईकोर्ट के द्वारा 2010 के बाद सभी ओबीसी सर्टिफकेट को रद्द करने वाले आदेश पर पीएम मोदी ने ममता पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ममता सरकार अपने वोट बैंक के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को मानने से मना कर रही है. जो अधिकार और आरक्षण ओबीसी वर्ग के लोगों को मिलना चाहिए था, ममता सरकार ने वह सभी हक मु्स्लिम और घुसपैठियों को दे दिए है.’
पांच साल में होंगे पांच पीएम
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘इंडी गठबंधन वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन आपस में घी खाने के लिए झगड़ा शुरु कर दिया. अब इन लोगों का कहना है कि पांच साल में पांच आदमी पीएम बनेंगे. 5साल 5 पीएम. अब आप लोगो ही मुझे बताइए ऐसा चलता है क्या देश? ये लोग एक बार फिर से देश में गड्डे में धकेलना चाहते हैं.’