Gurugaon Lok Sabha Seat 2024: हरियाणा राज्य की गुड़गांव लोकसभा सीट (Gurgaon Lok Sabha Seat) का इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है. साल 1952 में यह सीट अस्तित्व में तो आई थी, लेकिन 1972 में इस सीट को खत्म कर दिया गया था. परिसीमन के चलते साल 2008 में यह सीट एक बार फिर से अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर पिछले 15 सालों से राव परिवार का दबदबा रहा है. अस्तित्व में आने के बाद साल 2009 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह सांसद बने थे. इस सीट पर कुल 9 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें से 5 बार कांग्रेस 2 बार भारतीय जनता पार्टी और 2 बार स्वतंत्र रुप से उतरे प्रत्याशी को जीत मिली है. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के नेता राव इंद्रजीत सिंह सांसद है.
जानें गुड़गांव सीट का राजनीतिक इतिहास
गुड़गांव लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से क है गुड़गांव लोकसभा सीट. यह सीट साल 1952 में अस्तित्व में आई थी, लेकिन साल 1977 में इस सीट को खत्म कर दिया गया था. फिर परिसीमन होने के बाद साल 2008 में यह सीट एक बार फिर से अस्तित्व में आई थी.
साल 1952 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर दास भागर्व ने जीत हासिल कर इस सीट के सांसद चुने गए थे. साल 1957 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अबुल कलाम आज़ाद ने जीत हासिल की थी. गुड़गांव सीट पर लंबे समय कांग्रेस का गढ़ था.
साल 2008 में एक फिर अस्तित्व में आने के बाद 2009 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने बीएसपी के उम्मीदवार जाकिर हुसैन को टक्कर दे यह सीट अपने नाम की थी. तब से अभी तक इस सीट राव इंद्रजीत सिंह का ही दबदबा बना हुआ है. लेकिन 2014 में इस सीट में राजनीति बदलती हुई दिखी. कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जारने वाले राव इंद्रजीत ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन की. उसके बाद हुए दोनों आम चुनाव (2014,2019) में राव इंद्रजीत ने अपनी जीत का परचम लहराया.
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी राव इंद्रजीत ने 8,81,546 यानि 60.94 प्रतिशत वोट से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरी और कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.
साल 2014 में हुए आम चुनाव में बीजेपी के नेता राव इंद्रजीत ने इनेलो के उम्मीदवार जाकिर हुसैन को करीब 2 लाख वोटों से हराया था. राव इंद्रजीत को 6,44,780 यानि 48.82 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए ते. वहीं इनेलो के उम्मीदवार जाकिर हुसैन को 3,70,058 यानि 28.02 प्रतिशत वोट और कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मपाल यादव को 1,33,713 वोट हासिल हुए थे.
जानें इस सीट का जातीगत समीकरण
गुड़गांव सीट से कुल वोटर्स की संख्या लगभग 21,39,788 लाख है. जिसमें से 11,35,004 मतदाता पुरुष और 10,04,749 वोटर्स महिलाएं है. साल 2019 में हुए आम चुनाव में इस सीट से 73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस ला के चुनाव में लगभग 4 लाख वोटर्स की बढ़त देखने को मिली है. इस सीट पर ज्यादातर पंजाबी और मुस्लिम वोटर्स का गढ़ रही है. गुड़गांव लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या करीब 4 लाख से ज्यादा है, वहीं पंजाबी वोटर्स की संख्या भी इस सीट पर अच्छी खासी है. इसके अलावा इस सीट पर ओबीसी वोटर्स भी मौजूद है.
इन उम्मीदवारों के बीच होगी टांके की टक्कर
25 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुड़गांव लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से तीसरी बार फिर से रांव इंद्रजीत सिंह को टिकट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा है. जजपा (जननायक जनता पार्टी) ने इस सीट से फेमस सिंगर फाजिलपुरिया यानि राहुल यादव को अपने प्रत्यासी के तौर पर चुनाव में उतारा है.