Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली राऊज ऐवन्यू कोर्ट ने मंगलवार (21 मई) को पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 10 दिनों के लिए यानि 31 मई तक बढ़ा दिया है. मनीष सिसोदिया कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश हुए थे. आज (21 मई) को मनीष की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.
https://x.com/ANI/status/1792801461094789592
दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनाया जाएगा फैसला
मनीष सिसोदिया की जमनात को लेकर आज (21 मई ) को दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा शाम 5 बजे फैसला सुनाया जाएगा. दिल्ली हाई कोर्ट उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर फैसला सुनाएगा.
CBI ने साल 2023 में पूछताछ के दौरान 26 फरवरी और ईडी ने 9मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था.