Lok Sabha Election 2024: चुनाव आचार संहित की उल्लंघना से लेकर मतदाताओं को प्रलोभन देना या फिर प्रचार के दौरान घोषणा और भ्रामक प्रचार को लेकर हरियाणा के लोग ज्यादा जागरूक हैं. यह अंदाजा सी-विजिल ऐप पर पहुंची शिकायतों से लगाया जा सकता है. अबतक देश भर में चार चरणों के चुनाव में 4 लाख से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा हरियाणा से 6 हजार से ज्यादा हैं.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि देश के 36 राज्यों के मतदाता सी विजिल ऐप का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. अब तक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 4 लाख 24 हजार 320 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जो भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, वहां से मात्र 6 हजार शिकायतें ही प्राप्त हुई हैं जबकि हरियाणा में 6540 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. गुजरात जैसे बड़े राज्य से भी 5347 शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
सी विजिल की शिकायतों के समाधान में हरियाणा कई राज्यों से आगे
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सीधे आयोग तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया सी विजिल ऐप कारगर सिद्ध हो रहा है. सी-विजिल ऐप के जरिये सीधी शिकायत चुनाव आयोग के पास पहुंच रही है. अभी तक चुनाव आयोग 6540 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें से 4893 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है.
ऐप पर 4893 शिकायतों का 100 मिनटों में किया गया निपटारा
सी-विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान किया जा रहा है. उन्होंने हरियाणा के 2 करोड़ 76 हजार 441 मतदाताओं से अपील की है कि जब भी उन्हें चुनाव में किसी प्रकार के प्रलोभन या डरा-धमका कर वोट देने की धमकी की जानकारी मिलती है तो वे सी विजिल ऐप पर आयोग के पास इसकी शिकायत भेजें. उस पर तत्काल संज्ञान लिया जायेगा. उन्होंने 25 मई को प्रदेश में होने वाले छठे चरण के लोकसभा के आम चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पूर्ण करवाने में चुनाव आयोग की टीम को सहयोग करने का आह्वान किया.
हिन्दुस्थान समाचार