Ambala Lok Sabha Seat: हरियाणा (Haryana) राज्य में कुल 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha lection 2024) और 1 सीट पर उप-चुनाव 25 मई को छठे चरण में आयोजित किए गए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से एक है अंबाला लोकसबा सीट (Ambala Lok Sabha Seat). अंबाला लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से एक हैं. यह सीट साल 1952 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर कुल मिलाकर अभी तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें से 9 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर शुरुआत से ही कांग्रेस का दबदबा बना हुआ था, लेकिन साल 2014 में हुए आम चुनाव से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपना राज कर रही है. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन लाल कटारिया सांसद है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रतन लाल कटारिया को लगभग 7,46,508 वोट हासिल हुए थे. इन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा को टक्कर दी थी. लेकिन इस बार 25 मई को होने वाले आम चुनाव में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा.
जानें अंबाला लोकसभा सीट का इतिहास
अंबाला लोकसभा सीट हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से एक हैं. यह सीट आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लिए है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 9 विधानसभा शामिल हैं. साल 1952 में इस सीट से पहली बार चुनाव लड़े गए थे. जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार टेक राम चंद ने जीत हासिल कर यह सीट अपने नाम की थी. साल 1957 में हुए आम चुनाव में एक बार कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी सांसद बनी थी.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अंबाला लोकसभा सीट से स्व. रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना के बेटे वरुण मुलाना को टिकट दे मैदान में खड़ा किया है. इनेलो पार्टी ने अंबाला सीट से गुरुप्रीत सिंह पर टांव खेला है. जजपा पार्टी ने इस सीट से किरण पुनिया को मौका दिया है.
साल 2019 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने 7,46,508 वोटस यानि 56.72 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की थी. रतन कटारिया ने कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा को लगभग 3 लाख वोट के अंतर से हराया था.
साल 2014 में हुए आम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रतन लाल कटारिया ने 6,12,121 वोटस यानि 50.17 प्रतिशत से मत हासिल कर सीट अपने नाम की थी. भाजपा ने कांग्रेस के उम्मीदवार ने राज कुमार बाल्मीकि को लगभग 4 लाख लोट से हराया था. इसके अलावा नोटा को लगभग 7.816 यानि 0.64 प्रतिशत वोट मिले थे.
जानें क्या है अंबाला लोकसभा सीट का जातीय समीकरण
अंबाला लोकसभा सीट पर कुल 17,57, 524 वोटर्स है, जिसमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 9,38,972 और महिला वोटर्स की संख्या 8,18,549 है. इस सीट पर अनुसूचित जनजाति वोटर्स की संख्या 2.72 लाख, ब्राह्माण वोटर्स की संख्या 1.55 लाख, पिछड़ा जाति वोटर्स 90,000, महाजन वोटर्स 1.20 लाख , राजपूत वोटर्स की संख्या 73,000 , लबाना 35,000 , झीवर 56,000 , सिख (जाट) 1.10 लाख , बाल्मीकि वोटर्स 99,000 है.