Haryana News: पहली बार 85 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग शुक्रवार और शनिवार को घर पर ही मतदान करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जिले के 885 मतदाताओं ने फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट पेपर से यानि घर पर ही मतदान करने के लिए इच्छा जताई थी. इसके लिए जिला भर में 55 मोबाइल पोलिंग टीमों का गठन किया गया है. पोलिंग पार्टी में एक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा पुलिस कर्मी आदि स्टाफ शामिल रहेगा. पोलिंग पार्टी के कर्मचारी संबंधित मतदाता के निवास स्थान पर जाएंगे और बैलेट पेपर से इनके वोट डलवाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी कैथल विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 192 तथा 52 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सुविधा हेतू आवेदन किया है. इसके लिए 14 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। कैथल विधानसभा क्षेत्र के इन विशेष मतदाताओं के वोट डलवाने का कार्य 17 मई को किया जाएगा.
पूंडरी में 253, गुहला में 188 व कलायत में 200 लोग घर पर ही करेंगे मतदान
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 218 व 35 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सुविधा के लिए आवेदन किया है. इसके लिए 14 मोबाइल टीमें बनाई है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोट डलवाने का कार्य 18 मई को किया जाएगा. गुहला विधानसभा क्षेत्र में 133 बुजुर्ग व 55 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सुविधा के लिए आवेदन किया है. इसके लिए 15 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोट डलवाने का कार्य 17 मई को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 155 व 45 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सुविधा हेतू आवेदन किया है. इसके लिए 12 मोबाइल टीमों का गठन किया है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोट डलवाने का कार्य 17 मई को किया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार