दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women) ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार (Bibhav Kumar) को शुक्रवार को तलब किया है. इस मामले में महिला आयोग ने 17 मई को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. आम आदमी पार्टी ने माना है कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई है लेकिन अब तक मामले में केजरीवाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार