लोकसभा चुनाव चरम पर हैं. ऐसे में हर कोई अपने पंसदीदा पार्टी को जीतता हुआ देखना चाहते हैं. चुनाव के बीच पीएम मोदी की पूरे देश में चर्चा चल रही है. हर कोई उन्हें प्रधानमंत्री बनते हुए देखना पसंद करते हैं. देश के अलावा विदेशों में भी बड़े-बडे़ लोग पीएम मोदी की सरहाना करते हुए नजर आए है. इसी बीच भारत के कट्टर दुश्मन कहे जाने वाला देश पाकिस्तान के लोग भी भारत के पीएम की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के मूल उद्योगपति सजिद तरार के पीएम मोदी के काम की बहुत प्रंशसा की है.
पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन ने की पीएम मोदी की तारीफ
पाकिस्तानी-अमेरिकी के बिजनेसमैन साजिद तरार ने प्रधानमंत्री मोदी के काम की जमकर प्रंशसा की है. हाल ही में पीटीआई से इंटरव्यू को दौरान साजिद तरार ने कहा है कि पीएम मोदी ने केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के बेस्ट नेता है. पीएम नोदी की लीडरशिप की वजह से भारत ने पिछले 10 सालों में विकास की ऊंचाईयों और प्रगति की है. पाकिस्तान को भी उनके जैसे नेता की जरुरत है. इस बार के चुनाव में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. तरार ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबध न होने के बाद भी यहां दौरे पर आए थे. मैं ये उम्मीद करता हूं कि भारत के पीएम मोदी जल्द ही पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरु करेंगे.