Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह घोटालेबाजों का ग्रुप है जो अपने परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वे मंगलवार को जगाधरी शहर की विजय नगर कालोनी में मंगलवार को आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री कंवरपाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी 25 मई को कमल के निशान पर बटन दबाएं और अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को बहुमत से विजयी बनाएं. कृषि मंत्री ने कहा कि जो लोग पहले कांग्रेस को गालियां देने का काम करते थे, सत्ता के लालच में वह आपस में गले मिल गए हैं. शिक्षा की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता शराब के गोरखधंधे में फंस गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीबों को मकान, शौचालय, पानी का कनेक्शन दिया. 80 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी दी और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया। मंत्री कंवर पाल ने कहा कि देश के लोगों को इस बात को भी समझना होगा जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ, तब भी भारत के हजारों छात्रों को युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत में लाने का काम किया. आज स्थिति यह है कि विदेश में भारतीय गर्व के साथ इस बात को बोलते हैं कि वह भारतीय हैं, क्योंकि आज भारतीय होना विदेश में अपने लिए गर्व की बात हो गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार