Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (14 मई) को तीसरी बार फिर से वाराणसी लोकसभा सीट ने नामांकन दाखिल कर लिया है. नामाकंन करने के लिए पीएम मोदी जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंचे. मोदी का नामाकंन भरते समय वहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई सारी पार्टियों के दिग्गज नेता भी मौजूद थे. आपको बता दें, इसे पहले हुए दो लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने इस सीट से जीत हासिल की है.
https://twitter.com/BJP4India/status/1790264374046625813
पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के दौरान वहां पर उनके साथ उनके चार प्रस्तावक भी मौजूद थे. जिसमें आरएसएस के पुराने स्वयं सेवक बैजनाथ पटेल, दलित समाज के संजय सोनकर, ब्राह्मण समाज के आचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री और ओबीसी वर्ग के सांसद कुशवाह शामिल थे. दरअसल चुनाव में नामांकन के दौरान प्रस्तावकों का होना जरूरी होता है. उनके न होने से उम्मीदवार का नामांकन अधूरा रहता है. उम्मीदवार के नामांकन क दौरान प्रस्तावकों के हस्ताक्षर किए जाते हैं, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा वैरिफाइड किया जाता है. कहा जा रहा है कि बीते दिन (सोमवार) को पीएम ने भाजपा संगठन के साथ विचार विमर्श करके इन प्रस्तावकों के नाम को तय किया था.
दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया
https://twitter.com/BJP4India/status/1790262911056625815
पीएम मोदी ने नामांकन भरने से पहले दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया. साथ ही दुग्धभिषेकरकर पूजन किया. गंगा पूजन करने के बाद मोदी ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के विशेष दर्शन किए , बाद में आरती कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.