CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई (CBSE) यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार ( 13 मई) को कक्षा 12वीं के परिणाम अपनी ऑफिशियल साइट पर जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक साइट https://www.cbse.gov.in/ पर जा सकते हैं. इसके अलावा छात्र डिजी लॉकर कोड की मदद से भी अपने नतीजे भी देख सकते हैं. छात्रों को यह कोड स्कूल के द्वारा दिया जाएगा. इस बार के एग्जाम में कुल 87.98 प्रतिशत स्टूडेंटस पास हुए हैं. जो पिछले साल के मुताबिक बेहतर है.
कल 16 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 16,33730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से केवल 16,21224 परीक्षार्थी ने ही परीक्षा दी थी.14 लाख के करीब अभ्यर्थी इस बार के एग्जाम में पास हुए हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
जो भी अभ्यर्थी अपना 12वीं का परिणाम देखना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले उसे सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा या फिर यहां पर दिए गए लिंक https://www.cbse.gov.in/ को भी क्लिक कर सकते हैं.
लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा. उसमें अभ्यर्थी को Class 12th Board Result के लिंक को क्लिक करना है.
लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी को अपनी जरुरी सूचना भरने के बाद लॉग-इन के ऑप्शन को क्लिक करना है.
उसे बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.