PoK: पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा रोकने का नाम ही नहीं लै रहा है. शनिवार ( 11 मई) को पीओके (POK) के लोगों ने रावलकोट में पाकिस्तान की सरकरा और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. जोरदार प्रदर्शन के बीच पीओके के लोगों ने भारत का झंडा भी फहराया था, जिसके बाद से मानो वहां पर हडकंप से मच गया हो. पीओके के लोगों द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन का जिम्मेदार पाकिस्तान ने भारत की एंजेसी रॉ को ठहराया है. रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन का कारण वहां पर लगाए गए अनुचित टैक्स या कर से है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इन सभी प्रदर्शनों से निपटने के लिए दमनकारी नीति का उपयोग करने का सोच रही है.
प्रदर्शन करने की क्या है वजह
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में सही तरह से टैक्स को नहीं लगाया है. वहां पर रह रहे लोगों के पास खाने के पर्याप्त खाना नहीं है, रहने के लिए उचित बिजली नहीं है. भूख के कारण गिलगिलट बाल्टिस्तान में लोगों की मौत हो रही है. इन्हीं सब परेशानियों के चलते हुए यह प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव भी किया. इसके अलावा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ज्वाइंट आवामी एक्शन कमेटी ने शनिवार (11 मई) को मुजरफ्फाबाद में भी प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
पाकिस्तान ने बनाई रणनीति
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इन प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए दमनकारी नीति अपनाने का सोच रहा है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने घटना स्थान पर आंसू के गोले भी दागे थे, जिसे कई लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान की सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए फिलहाल पंजाब प्रांत के फ्रंट कोर, रेंजर्स और क्विक रिस्पांस फोर्स (क्यूआरएफ) के जवानों को इलाके की सड़कों पर तैनात किया है.