Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election) की गहमागहमी और प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल (CM Saini Cabinet Meeting) की बैठक बुला ली है. यह बैठक चंडीगढ़ में 15 मई को होगी. दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. ऐसे में बुलाई जा रही मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से इस बैठक के आयोजन को लेकर सूचना जारी कर दी गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस समय करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा सभी मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इसके बावजूद आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है.
बैठक का अधिकारिक एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है. इसके बावजूद इस बैठक में किसानों को गेहूं खरीद की अदायगी तथा धान का बीज उपलब्ध करवाने पर चर्चा होगी. हरियाणा के विभिन्न जिलों से किसानों को 72 घंटे बीतने के बाद भी अदायगी नहीं होने की खबरें आ रही है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले कई दिनों से धान का बीज नहीं मिलने को लेकर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. कई शहरों तो पुलिस के पहरे तले धान का बीज मिल रहा है. यह मामले चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आते हैं. यह तत्कालिक केस है. जिसके चलते मुख्यमंत्री अधिकारियों से इस बैठक में रिपोर्ट ले सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार चुनाव आचार संहिता के कारण इस बैठक में प्रदेश के विकास से संबंधित तो कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है, न ही सरकार किसी बड़ी योजना का ऐलान कर सकती है. पता चला है कि राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक के बहाने मंत्रणा करेंगे. मंत्रिमंडल की बैठक में उन विषयों पर भी चर्चा की जाएगी जो चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आते हैं. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे शुरू होने जा रहे है.। प्रदेश के सभी मंत्री अलग-अलग लोकसभा हलकों में प्रचार कर रहे हैं. हर लोकसभा हलके की अलग-अलग चुनौती है. बैठक के बहाने इन सब विषयों पर चर्चा होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार