Hisar News: जननायक जनता पार्टी (JJP) राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार का समर्थन नहीं करती है और खुलेतौर पर इस भाजपा सरकार को बदलने के पक्ष में हैं. हरियाणा में दो महीने पहले बनी नई सरकार आज अल्पमत में है.
हिसार क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित
जजपा नेता दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार और माता नैना चौटाला के पक्ष में हांसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दाैरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में दो महीने पहले बनी नई सरकार आज अल्पमत में है क्योंकि सरकार को समर्थन करने वाले दो विधायक पहले इस्तीफा दे चुके हैं.
राज्यपाल को पत्र लिख की ‘फ्लोर टेस्ट’ की मांग
अब तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी के बाद भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है, ऐसे में राज्यपाल अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए हरियाणा सरकार को फ्लोर करवाने का आदेश दें. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर सदन की विशेष बैठक बुलाकर तुरंत सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है. चौटाला ने कहा कि जजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर जजपा बाहर से खुलकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि नैना चौटाला हिसार से भारी मतों से विजयी होकर हिसार की पहली सांसद के रूप में संसद पहुंचेंगी और क्षेत्र की आवाज बुलंद करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार