Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने तीन विधायकों के भाजपा से समर्थन वापस लिए जाने के मुद्दे पर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhuepender Singh Hooda) की मंशा पूरी होने वाली नहीं है. हरियाणा सरकार पर कोई सियासी संकट नहीं है.
विज बुधवार को अपने एक बयान में ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. हुड्डा की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती. अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है.
विज ने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है, जो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं, जो पल-पल की खबर रखते हैं और इसका भी इलाज जानते हैं. विज ने कहा कि यह चुनावी मौसम है. इसमें आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसी तरह का सियासी संकट नहीं है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार