Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस जनता की इच्छाओं को पूरा करने की बजाय अपनी इच्छाओं को पूरा करने वाली पार्टी है. तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेने के बावजूद कांग्रेस की इच्छा पूरी नहीं होगी.
कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रम की स्थिति पैदा करने का किया प्रयास : नायब सैनी
बुधवार को सिरसा से पार्टी प्रत्याशी अशोक तंवर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की इच्छा सरकार बनाने की रहती है. पहले भी दो बार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. एक बार तो कांग्रेस के नेता वोटिंग से ही भाग गए. सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में नहीं है. सरकार बड़ी मजबूती के साथ काम कर रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
लोकसभा के तुरंत बाद प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को गति दी जाएगी. सैनी ने कहा कि दल-बदल का खेल करना कांग्रेस की पुरानी रीत है लेकिन हर बार अपने ही चक्रव्यूह में फंस जाती है. तीन विधायकों का समर्थन लेकर कांग्रेस राजनीतिक इच्छाएं पूरी करने की सोच रही है. पूरे देश ने कांग्रेस का इतिहास देखा है. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेता अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
इसके बावजूद सरकार को किसी प्रकार का संकट नहीं है. प्रदेश के लोग कांग्रेस की राजनीतिक इच्छाओं को पूरा नहीं करेंगे. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी तरह की ढील नहीं बरतेगी. निकट भविष्य में यह कार्रवाई और तेज की जाएगी. इस कार्रवाई से कांग्रेस ने प्रदेश वासियों के सामने भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया है, जिसमें उसे बुरी तरह से विफल होना पड़ गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार