Haryana Politics: पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ठीक इसी बीच हरियाणा प्रदेश में केंद्रीय सरकार भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जिसकी मुख्य वजह है तीन निर्दलीय विधायक. हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला वापस लेने का एलान कर दिया है, इसके बदले वह पूरी तरह कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे.
भूपेन्द्र हुड्डा संग कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
इन तीनों निर्दलीय विधायक पुंडेरी से रणधीर गोलन और धर्मपाल गोधर और दादरी से सोमबीर सांगवान हैं. इन तीनों विधायक ने रोहतक पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा का समर्थन देने का अपना निर्णय वापस लिया है, साथ ही कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने का फैसला लिया है. इसके अलावा एक और निर्दलीय विधायक है, जिनकी भाजपा को छोड़ कांग्रेस का समर्थन करने की उम्मीद लगाई जा रही है.