Haryana News: सोनीपत में लाकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करवाने के छठे दिन जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक तथा इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अनूप दहिया ने शनिवार को अपने नामांकन जमा करवाये. इनके साथ जजपा नेता दुष्यंत चौटाला साथ रहे. कवरिंग उम्मीदवार सहित पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल करवाये.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार सहित कुल पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा करवाये हैं. बसपा के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारी धर्मवीर ने नामांकन भरा. जजपा के उम्मीदवार के रूप में भूपेंद्र मलिक ने नामांकन जमा करवाया, जिन्होंने अपना व्यवसाय खेतीबाड़ी दर्शाया है.
इनेलो की टिकट पर उम्मीदवार के रूप में रिटायर्ड एसपी अनूप दहिया ने अपना नामांकन भरा, जिनका व्यवसाय अब कृषि है. इनके साथ ही क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अश्वनी कुमार तथा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डैमोक्रेटिक के उम्मीदवार के रूप में राधेश्याम ने अपने नामांकन जमा करवाये हैं. अश्वनी कुमार ने अपना व्यवसाय खेती बताया है तो राधेश्याम एलआईसी एजेंट हैं.
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि रविवार को अवकाश दिवस के मौके पर कोई नामांकन नहीं लिया जाएगा. अब नामांकन जमा करवाने का केवल एक दिन शेष है सोमवार. नामांकन की अंतिम तारीख 6 मई है, जिसके बाद कोई भी नामांकन नहीं लिया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया के पूर्ण होने पर उनकी छंटनी का कार्य किया जाएग.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार