Sisra News: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautla) ने आरोप लगाया है कि सिरसा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक प्रदेश सरकार के दबाव में उनके एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. अधिकारियों के इस रवैये को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अभय सिंह चौटाला शनिवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि यह अधिकार राजनीतिक दलों का होता है कि वह रैली के लिए किस स्थान का चयन करती है. इनेलो की ओर से अपने कार्यकर्ताओं में जनता भवन में सुबह 10 बजे का समय दिया गया था मगर प्रशासनिक अधिकारी ने जबरन इनेलो को सुबह 9 से सुबह 11 बजे तक अपना कार्यक्रम समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश में भाजपा का जबरदस्त विरोध हो रहा है और इस विरोध को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी के काफिले में कहीं कोई शरारत हुई तो उसकी जिम्मेदारी एसपी व डीसी सिरसा की होगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे क्योंकि चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की ही जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि सिरसा व कुरुक्षेत्र में भाजपा की जमानत जब्त होगी और हरियाणा में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पंचायतों पर भाजपा को विजयी बनाने के लिए नाजायज दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चेहरा बदलने से सत्ता नहीं बदलती और आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो ही सत्तासीन होगी. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहरलाल किसानों से अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं और किसानों से ही मत प्राप्त करने की मंशा रख रहे हैं. उन्होंने पुरजोर कहा कि सिरसा संसदीय सीट पर इनेलो रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी भाजपा जजपा की आपसी मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि किसी सीटिंग जज से प्रदेश में शराब घोटालों सहित अन्य तमाम घोटालों की जांच करवाने की मांग की. इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार