Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहचान आज शिक्षा नहीं शराब बन गई है. अच्छे स्कूल, स्वास्थ्य और ईमानदारी की बात करते हुए कहते थे कि गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, लेकिन आज उनके पास शीशमहल है.
कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिन्दल का नामांकनपत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री सैनी यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री सैनी के मंच पर पहुंचने पर पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री का स्वागत हनुमानजी का गदा देकर किया गया.
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1786049629538394393
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1786073857344131571
केजरीवाल के बयानों पर तंज कसते हुए नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बोलते थे, अगर सोनिया गांधी की ईडी से जांच करवा दी जाए तो वह जेल में होंगी और आज वे ही उनसे ही गले मिल रहे हैं. सीएम सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कुरुक्षेत्र में आकर नशा बंद करने की बात करते हैं, जबकि दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोल दी. यही नहीं महिलाओं के लिए शराब की स्पेशल दुकान खोलने का काम भी इन लोगों ने किया. मुख्यमंत्री सैनी ने कुरुक्षेत्र के मैदान से कांग्रेस और उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यहां से नवीन जिन्दल पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे.
इस मौके पर कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ऋषि तुल्य बताते हुए कहा कि अपने शासनकाल में मनोहर में बहुत काम किया. जिन्दल ने ऐलान किया कि वह सांसद चुने जाने के तुरंत बाद कुरुक्षेत्र और कैथल में एक-एक विश्व स्तरीय कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा, जिसमें हर साल दस हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका आदि देशों से कंपनियों के लोग आएंगे और वे इंटरव्यू लेकर बच्चों का चयन करेंगे. जिन्दल ने केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यों की प्रशंसा की.
बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने नवीन जिन्दल को कुरुक्षेत्र का बेटा और स्वयं को कुरुक्षेत्र की बहू बताते हुए कहा कि वो जो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र आ गए हैं, उन बाहर वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं. नवीन अजनबी नहीं हैं, कुरुक्षेत्र की जनता ने उन्हें देखा-परखा है और हमारा पूरा परिवार पीढ़ियों से लोगों की सेवा में समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे-आपके बीच एक विश्वास का धागा है, जिसके माध्यम से हम कुरुक्षेत्र के महान इतिहास को एक उज्ज्वल भविष्य से जोड़ना चाहते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार