Palwal News: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) को बड़ा झटका लगा. गुरुवार (2 मई) को पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार (National General Secretary Harsh Kuamr) ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का समर्थन करने की घोषणा की. हालांकि वे अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हो रहे. उनके साथ जजपा के नूंह जिला अध्यक्ष रहे व पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी पार्टी छोड़ दी है.
पूर्व मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की. इसमें उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा के बाद जजपा को छोड़ने का फैसला लिया. इस बैठक के बाद होडल में पत्रकारों से बातचीत में हर्ष कुमार ने कहा कि जजपा में दिग्विजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं है. उनसे हम जैसों का मन मेल नहीं खाता. उन्होंने काफी समय पहले ही जजपा की गतिविधियों से दूरी बना ली थी.
कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन
हर्ष कुमार ने कहा कि अब जनभावना के अनुरूप फैसला लेकर ही उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ व ईमानदार उम्मीदवार महेंद्र प्रताप को टिकट देकर कांग्रेस ने अच्छा फैसला लिया है. हर्ष कुमार ने भाजपा उम्मीदवार के 10 लाख वोटों से चुनाव जीतने के दावे को लेकर कहा कि चुनाव नतीजों के आने से उनका वहम निकल जायेगा.
इकबाल जेलदार का भी इस्तीफा
उन्होंने कहा कि हमने महेंद्र प्रताप की कार्यशैली को देखकर उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया है. हर्ष कुमार के साथ जजपा के नूंह के जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार (Iqbal Zaildar) ने भी जजपा के नेताओं पर लोगों के काम न करने का आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया. इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप भी मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार