JJP Haryana Candidate List: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं. इसमें पांच लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारो के नाम की घोषणा की है. इसके साथ ही करनाल मे होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया है. जजपा ने अंबाला से डॉ. किरन पूनिया, रोहतक लोकसभा सीट से रविंद्र सांगवान, सोनीपत से भूपेन्द्र मलिक, करनाल से देवेंद्र कादियान और कुरुक्षेत्र से पालाराम सैनी को टिकट दिया है. इसके साथ ही करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजिंद्र मदान (रामा मदान) को सीएम नायब सैनी के खिलाफ मैदान में उतारा है.
25 मई को होंगे चुनाव
जजपा ने हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों के नाम आउट कर दिए है. इसे पहले (16 अप्रैल) को जजपा एक लिस्ट जारी कर अपने पांच उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर चुकी थी. पहले भाजपा और जजपा का महागठंबधन था, लेकिन आपसी मतभेद होने के चलते 12 मार्च को दोनों पार्टी के बीच का गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है. उसके बाद से जजपा पार्टी पूरी तरह से अकेले इस बार चुनाव के लिए मैदान में उतरी है. इसे साथ ही करनाल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी 25 मई को आयोजित किए हैं. इस बार होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम सैनी को मैदान में उतारा है. इसके सामने जजपा ने राजिंद्र मदान को टिकट दी है.
JJP ने इन उम्मीदवारों को लोकसभा सीटों पर उतारा
हिसार नैना सिंह चौटाला
भिवानी-महेंद्रगढ़ राव बहादुर सिंह
गुरुग्राम राहुल यादव फाजिलपुरिया
फरीदाबाद नलिन हुड्डा
सिरसा रमेश खटक
अंबाला डॉ. किरण पुनिया
कुरुक्षेत्र पालाराम सैनी
करनाल देवेंद्र कादियान
सोनीपत भूपेंद्र मलिक
रोहतक रविंद्र सांगवान