Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार (29 अप्रैल) से प्रदेशभर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों में सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये. इनमें गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा तीन नामांकन सोनीपत में दाखिल हुए, जबकि गुरुग्राम में दो और भिवानी व सिरसा में एक-एक उम्मीदवार ने अपना पर्चा भरा. प्रदेश की 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की गई है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम अनुसार 7 मई को नामांकनों की छंटनी होगी, इसके बाद 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.
सोमवार को गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए सांसद राव इंद्रजीत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से अन्य एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी पर्चा भरा. वहीं सिरसा ने एक निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा सोनीपत सीट से राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन भरा. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
इस बीच हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय डाक विभाग व इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 62 बैंकों की लगभग 5600 से अधिक शाखाओं का बड़ा नेटवर्क है. हर वर्ष बैंक अपने खाताधारकों की केवाईसी करता है. उसी तर्ज पर मतदाता भी अपने उम्मीदवार का स्वयं केवाईसी करे. इसके लिए आयोग ने नो योर केंडिडेट मोबाइल एप तैयार किया है. बैंकों के सहयोग से एटीएम व शाखाओं में पोस्टर व स्टीकर इत्यादि के माध्यम से बैंकों में आने वाले नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार