Gurugram News: सोमवार (29 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह (BJP candidate Rao Inderjit) की नामांकन के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ खोखली नारेबाजी करती है. कांग्रेस के पास कहने और बताने के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है.
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1784891783803007416
यहां सिविल लाइन क्षेत्र में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राव इंद्रजीत सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. गुरुग्राम को बदला है. उन्होंने सभी लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को 8 लाख से ज्यादा वोटों से जिताने का आग्रह किया.
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1784878325795823681
कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अब चुनाव में कांग्रेस फिर झूठ का सहारा ले रही है. जनता को कांग्रेस की झूठ और लूट की राजनीति से बचना है और बचाना है. 55 सालों से कांग्रेस ने देश के लोगों और किसानों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन में खड़ा किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने लोगों के साथ न्याय किया और लाइन को खत्म करने का काम किया. सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक है. पीएम मोदी ने देश को जोडऩे का काम इन दस सालों में किया है. राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए नायब सैनी ने कहा कि 2014 में अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को सबक सिखाया था.
नायब सैनी ने कहा कि 2014 से पहले का गुरुग्राम भी देखा है और अब 2024 का गुरुग्राम भी सभी लोग देख रहे हैं. गुरुग्राम का कायापलट नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर राव इंद्रजीत सिंह ने किया है. उन्होंने कहा कि 2014 में गुरुग्राम से दिल्ली जाने में 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन आज द्वारका एक्सप्रेस-वे के माध्यम से केवल 15 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से मुंबई जाने में पहले 40 घंटे लगते थे, लेकिन आज केवल 12 घंटे में मुंबई पहुंच जाते हैं.
नायब सैनी ने AIIMS का भी जिक्र करते हुए कि कहा कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स से उत्तर भारत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों का वोट न लेने पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने का काम करेगी और लोगों को बहकाने का काम करेगी. मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलें और उन्हें 10 साल की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां बताएं तथा भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार