Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि आज पूरे देश और अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों में एक ही बात है कि अब की बार 400 पार. 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह किया और जो नहीं कहा वह भी किया है. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने लाभकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को सीधा पहुंचाया है. भाजपा सरकार ने महिला, युवा, किसान, मजदूर हर वर्ग का ख्याल रखा है.
मुख्यमंत्री सैनी रविवार को रादौर में भाजपा की विजय संकल्प रैली काे संबोधित कर रहे थे. इससे पहले यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया. कुरुक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल भी इस मौके पर मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है और अपने अंतिम दौर से गुजर रही है. विपक्ष का इंडी गठबंधन बिना नेतृत्व के चल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के लिए कई योजना चलाई है, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है. पिछले 10 वर्ष में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को दिया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये की राशि के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
इस मौके पर कुरुक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. देश में भाजपा के 10 वर्ष में बेमिसाल विकास कार्य हुए है. उन्होंने वोट की अपील करते हुए कि प्रधानमंत्री के 400 पार के लक्ष्य को सार्थक करके दिखाना है. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार