Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी (PM Modi) लगातार दूसरे दिन आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. ये बीते 18 दिनों में प्रदेश का उनका छठा दौरा है. मुरैना (Murena) में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी है. इससे दूर ही रहना चाहिए. सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है।
4 जून के बाद हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/BSJdA7CrL1
— BJP (@BJP4India) April 25, 2024
https://twitter.com/narendramodi/status/1783378958647468341
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक विकास विरोधी समस्या है. मध्यप्रदेश और मुरैना के लोग जानते हैं कि समस्या से एकबार पीछा छूट जाए तो उससे दूर ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुरैना ने मन बना लिया है, फिर एकबार मोदी सरकार. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद तेजतर्रार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का विकास और गति पकड़ने वाला है. मध्य प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस के समय का वो काला दौर भी देखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ भी नहीं है. कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नीतियों की कड़ी आलोचना की.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार