MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे बुधवार (24 अप्रैल) को शाम 4 बजे घोषित कर दिए हैं. जो भी अभ्यार्थी इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह एमपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस बार के एग्जाम में कक्षा दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है, तो वहीं कक्षा 12वीं में जयंत यादव ने पहला स्थान हासिल किया है.
यहां से चेक करें रिजल्ट
अभ्यार्थी अपना बोर्ड का परिणाम देखने के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जा सकते हैं या फिर यहां पर दिए गए लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के द्वारा मिले बोर्ड रोल नंबर की आवश्यकता होगी. इसके बाद वह आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जानें कब हुई थी परीक्षा
मध्य प्रदेश में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 05 फरवरी, 2024 से शुरु हुई थी और 28 फरवरी, 2024 तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 06 फरवरी से लेकर 05 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस बार की परीक्षा में दोनों कक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 17 लाख के करीब विद्यार्थी शामिल हुए थे.