Gurugram News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Sibgh Saini) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की इकॉनोमी को मजबूत बनाने के लिए मिशन मोड पर काम किया है. देश को लचर-पचर व्यवस्था से बाहर निकालकर पांचवें स्थान पर खड़ा किया है. 10 सालों में 18 हजार गांवों को बिजली देकर जगमग करने का काम किया है.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं, जिसका परिणाम है कि 100 से ज्यादा यूनीकॉन और 1 लाख से अधिक स्टार्टअप खड़े हुए है. सीएम सैनी मंगलवार को गुरुग्राम में एनएच कन्वेंशन सेंटर में हार्दिक धीमान फाउंडेशन के संस्थापक हार्दिक धीमान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आए इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबरों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबरों से सकारात्मकता से काम करते हुए देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया.
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1782773311677632732
नायब सैनी ने कहा कि 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नई दिशा और दशा तय की है. देश के आजाद होने के बाद सभी ने अपनी श्रद्धा व ताकत के हिसाब से देश को आगे बढ़ाया है, लेकिन इन 10 सालों में जितनी तेज गति से देश का विकास हुआ है इसकी चर्चा हर व्यक्ति करता है.
नायब सैनी ने कहा कि भारत की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बनने के पीछे भी एक बड़ी पिक्चर है जिसको समझना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ईमानदारी से देश को आगे बढ़ाया है। देश की समस्याओं का समाधान किया है. लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया गया है। जिन-जिन समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं उनको प्रधानमंत्री ने नजदीक से समझा और समाधान किया.
मंत्री असीम गोयल और राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने किया संबोधित
राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और भारत के युवाओं का हर जगह डंका बज रहा है. अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में हमारे युवा ही डाक्टर, इंजीनियर के रूप में नजर आएंगे. श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य होते हुए भी यहां के युवा अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. भारत ही नहीं दुनिया में मिलिनियम सिटी होने का टैग गुरुग्राम पर है. सबसे बड़ा टेक्निकल हब गुरुग्राम है. युवा का मतलब समझात हुए असीम गोयल ने कहा कि जो युग को बदल दें वही युवा है.
राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का उज्जवल भविष्य है. प्रधानमंत्री मोदी भी युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी हर समय युवाओं की बात करते हैं. जहां तक युवाओं का जनप्रतिनिधित्व देने की बात है तो उस पर डा. भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधन में 25 वर्ष की आयु ही तय की गई है. श्री पंवार ने कहा कि बाबा साहब के मिशन को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं. इस मौके पर मनीष जैन, दिलराज सिंह रावत, तेजस तिजारा, बिल गेट्स फेम डाला की टपरी, हिमानी परासर, हसन, दुष्यंत कुकरेजा, आशीष डाबर, रेणुका पंवार, गोरव पोसवाल, सुरभि राठौर, उदित राजपूत, सुक्खी बैंसला, नीरु पंवार, गायक एमडी , मन्नु धवन, रौनक पंवार, अशनीस सिंह, अंकुश सिंह आदि करीब 100 इंफ्लुएंसर मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार