Haryana Politics: हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बिश्नोई समाज के नेता सुभाष खिलेरी (Subhash Khileri) ने प्रदेश की भाजपा सरकार व पूर्व सीएम मनोहर लाल पर शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाए हैं. सुभाष खिलेरी का कहना है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने चौ. भजनलाल पर लांछन लगाकर और अपमानजनक टिप्पणी करके पूरे बिश्नोई समाज व उनके समर्थकों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। बिश्नोई समाज के अपमान से आहत होकर ही उन्हें भाजपा को छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है.
फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने कहा कि चौ. भजनलाल सिर्फ बिश्नोई समाज ही नहीं सभी 36 बिरादरी के लोगों के नेता थे. वे 12 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और उनके कार्यकाल में हरियाणा में जो विकास कार्य हुए, प्रदेश की जनता आज भी उन्हें याद करती है लेकिन हिसार में हुई रैली में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सत्ता के नशे में चूर होकर पूर्व सीएम भजनलाल के खिलाफ जो भद्दी टिप्पणी की गई, उसने पूरे समाज को अपमानित करने का काम किया है.
मनोहर लाल द्वारा समाज को अपमानित किए जाने के चलते ही उन्होंने भाजपा छोडने का फैसला लिया. सुभाष खिलेरी ने कहा कि चौ. भजनलाल को कांग्रेस पार्टी में पूरा सम्मान दिया गया था. कांग्रेस ने उन्हें कई बार प्रदेश की बागडोर सौंपी. आज भी कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में चौ. भजनलाल का फोटो लगा हुआ है. कांग्रेस ने हिसार से चौ. भजनलाल परिवार को सम्मान देते हुए हर बार यहां से प्रतिनिधित्व दिया लेकिन भाजपा ने भजनलाल व उनके परिवार को अपमानित करने का काम किया है.
भाजपा की नीति हमेशा यूज एंड थ्रो वाली रही है. पहले भाजपा ने हजकां के समय कुलदीप बिश्नोई की पीठ में छुरा घोपा. अब राजस्थान विधानसभा चुनावों में कुलदीप बिश्नोई को यूज करते हुए वहां बिश्नोई समाज के वोट बटोरे, लेकिन अब लोकसभा चुनावों में कुलदीप बिश्नोई को टिकट न देकर समाज की अनदेखी की है. हरियाणा ही नहीं राजस्थान में भी बिश्नोई समाज को भाजपा ने कोई टिकट नहीं दी है जिससे समाज के लोगों में काफी रोष है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार