Lok Sabha Election 2024: हरियाणा (Haryana) राज्य की मशहूर पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें पार्टी के महासचिव नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra Lok Sabha Seat) से मैदान में उतारा है. इस बार चुनाव में अभय चौटाला का सीधा मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जिंदल (Naveen Jindal) से होने वाला है.
वही दूसरी और हिसार (Hisar)लोकसभा सीट से पार्टी ने सुनैना चौटाला के नाम का ऐलान किया है. सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) के विपरीत में भारतीय जनता पार्टी से रंजीत चौटाला मुकाबले में उतरे हैं. एक ही परिवार के दोनों सदस्यों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
अंबाला (Ambala) लोकसभा सीट से इनेलो पार्टी ने सरदार गुरुप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) को टिकट दी है. लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत इस बार 19 अप्रैल से शुरु होने जा रहे हैं. हरियाणा राज्य में छठे फेज यानि 25 मई को चुनाव होंगे.