Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार (Modi Government) ने गरीब, दलित, महिला, युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. आज देश इंतजार कर रहा है कि फिर देश में मोदी सरकार बने. मुख्यमंत्री गुरुवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गदपुरी टोल प्लाजा के समीप मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली (Vijay Sankalp Rally) को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां हाईवे नहीं है. मैं पहले पृथला आता था तो तीन-तीन घंटे लग जाते थे, आज आया हूं तो मिनटों में पहुंच गया। मैं छठी विधानसभा रैली में आया हूं. विश्वास हो रहा है कि कृष्ण पाल गुर्जर देश में सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दस सालों में अभूतपूर्व काम किए है, मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र सरकार सौ प्रतिशत पूरा करेगी. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के कामों से बौखला गई है इसलिए बिना सिर-पैर की बातें करती है. कांग्रेस ने कभी अपना घोषणा पत्र देखा भी नहीं है, पूरा करना तो दूर है. उन्होंने कहा कि 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने कहा कि हम गरीबी मिटाएगें. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। जबकि कांग्रेस ने गरीब को और गरीब कर दिया. कांग्रेस के समय में दो-दो रूपए के चैक दिए. जबकि मोदी सरकार ने साढे 12 हजार रुपए किसानों के खाते में डाले. उन्होंने मंच से लोगों से आह्वान किया कि एक-एक वोट मोदी को दी, जिससे कि विकास का यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहे.
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विकास का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा कि जल्द ही मंझावली पुल बन जाएगा, जिससे 15 मिनट में नोएडा आवागमन हो सकेगा. उन्होंने मंच से मोहना कट पर बोलते हुए कहा कि मोहना में कट जरूर बनेगा, कोई रोक नहीं सकता। जो किसी के बहकावे में धरने पर बैठे है, वे 4 तारीख के बाद खुद उठ जाएगा. उन्हें राजनीति मुबारक.
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, मोदी का जो अपमान करेगा, जनता उसका बुरा हाल करेगी. रैली को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा, विधायक नयनपाल रावत सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, डा. बलदेव अलावलपुर सहित अनेकों भाजपा नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार