Haryana Politics: लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) जितने नजदीक आते जा रहे है, राजनीति उतनी ही ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. इसी तरह हरियाणा क्षेत्र का माहौल थोड़ा गर्म है. बीते महीने राज्य के सीएम बदल जाने से यहां की राजनीति में काफी फेर बदल हुआ है. जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता थोड़ा दुखी नजर आ रहे है. हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ मंत्री अनिल विज सीएम सैनी के मुख्यमंत्री से खुश नजर नहीं आ रहे है. हांलांकि अनिल विज के अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट बयान नहीं दिया ता, लेकिन अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पार्टी से जुड़ा अपना दर्द खुल कर बयां किया था.
‘मैं केवल अपने क्षेत्र से प्रचार कर, यहीं से कमल खिलाकर भेजूंगा’- विज
हरियाणा के गब्बर कहें जाने वाले अनिल विज आजकल भारतीय जनता पार्टी से थोड़े उखड़े-उखड़े नजर आ रहे हैं. सीएम नायब सैनी की कैबिनट मंत्री में उन्हें कोई भी पद नहीं मिला है. सीएम द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में भी विज उपस्थित नहीं हुए थे. लेकिन अनिल विज ने इस बात में अभी तक खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अंबाला में मीडिया से बात करते हुए आखिर अनिल विज ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘मैं इस बार केवल अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से ही प्रटार करुंगा और यहीं से कमल खिलाकर भेजूंगा. मेरे साथ जो भी हुआ, अब मैं समझ गया हूं, मैं केवल यहीं रहकर (अंबाला कैंट) चुनार प्रचार करुंगा.’
कांग्रेस पार्टी पर किया शब्दों से वार
अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेरोजगारी को मु्द्दा बनाते हुए पलटवार किया. उन्होंने कहा जो पार्टी पिछले 70 सालों में रोजगार नहीं दे पाई , वो अब क्या रोजगार देगी. जनता बहुत समझदार है, जब वह बाजार में नमक भी खरीदते हैं, तो पहले ब्रांड देखते हैं उसके बाद नमक खरीदते हैं. जनता बस चुनाव के दिनों का इंतजार कर रही हैं.’ साथ ही, उन्होंने अब तक कांग्रेस की उम्मीदवार लिस्ट शेयर न करने पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ कांग्रेस पार्टी अभी तक एक राजनैतिक संगठन नहीं बना पाई है. उन्हें भी बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरह बांटा जाएगा और मोल भाव किया जाएगा. जिसके चलते उन्हें अभी उम्मीदवारों का चयन करने में सम लग रहा है.