Lok Sabha Election 2024: हरियाणा (Haryana) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Cheif Electoral Officer) अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के 1 करोड़ 99 लाख 35 हजार 770 मतदाताओं से अपील की है कि वह 25 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा (Lok sabha Election 2024) के आम चुनाव में अवश्य मतदान करें, क्योंकि लोकतंत्र में हर वोट कीमती होता है. यहां तक कभी-कभार तो उम्मीदवार मामूली अंतर से भी जीत- हार दर्ज करता है.
निर्वाचन आयोग ने दस लोकसभा क्षेत्रों की जारी की रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल रविवार को चुनाव प्रबंधन को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 460 है. इनमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में 76, कुरुक्षेत्र में 23, सिरसा में 40, हिसार में 11, करनाल में 37, सोनीपत में 44, रोहतक में 21, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 13, गुडगांव में 78 तथा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 117 ट्रांसजेंडर पंजीकृत मतदाता हैं. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 25 लाख 38 हजार 463 पंजीकृत मतदाता हैं, जबकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 24 लाख 4 हजार 733 पंजीकृत मतदाता हैं. इसी प्रकार अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 82 हजार 414 पंजीकृत मतदाता हैं. कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 85 हजार 273 पंजीकृत मतदाता हैं. सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 28 हजार 529 पंजीकृत मतदाता हैं. हिसार लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 81 हजार 605 पंजीकृत मतदाता हैं. करनाल में लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 92 हजार 684 पंजीकृत मतदाता हैं. सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 57 हजार 818 पंजीकृत मतदाता हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 80 हजार 357 पंजीकृत मतदाता हैं तथा भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 83 हजार 894 पंजीकृत मतदाता हैं.
अब तक आचार संहिता के उलंघन की आई 1666 शिकायतें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को सी-विजल ऐप पर अब तक प्रदेश में 1666 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारियों ने 1383 शिकायतों को सही पाया गया और उनका निपटान नियमानुसार किया गया.
इनमें अम्बाला जिले में 348, भिवानी जिले में 53, फरीदाबाद में 62, फतेहाबाद में 64, गुरुग्राम में 98, हिसार में 103, झज्जर में 21, जींद में 34, कैथल में 33, करनाल में 16, कुरूक्षेत्र में 44, महेन्द्रगढ़ में 3, नूंह में 39, पलवल में 38, पंचकूला में 96, पानीपत में 10, रेवाड़ी में 6, रोहतक में 63, सिरसा में 367, सोनीपत में 116 तथा यमुनानगर में 52 शिकायतें नागरिकों ने दर्ज करवाई हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार