Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला (Subhash Barala) ने कहा है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की रैलियों का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है. बहुत जल्द प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू होंगे.
सुभाष बराला मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बराला ने कहा कि भाजपा ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. सभी 90 विधानसभाओं में विजय संकल्प रैलियां आयोजित होंगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित बड़े नेता रैलियों में शिरकत कर रहे हैं. इसके साथ ही पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ व मंडल स्तर पर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मई माह में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य स्टार प्रचारकों की हरियाणा में कई रैलियां होंगी. फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा स्तर पर विजय संकल्प रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं.
भाजपा उम्मीदवारों के विरोध पर बराला ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के प्रचार का विरोध ठीक परंपरा नहीं है. लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने साफ किया कि किसी भी सीट पर भितरघात नहीं है. भाजपा की ओर से जो भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं, सभी कार्यकर्ता उनके प्रचार में जुटे हुए हैं. वर्ष 2019 में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी, 2024 में भी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते इस प्रदर्शन को भाजपा दोबारा दोहराएगी.
हताश कांग्रेस तय नहीं कर पा रही उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर हो रही देरी पर बराला ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह हताश है, जिसके चलते वह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर पा रही है. कांग्रेस के पास चुनाव लडऩे का कोई विजन नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को भाजपा ने पूरा मान-सम्मान दिया है. प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने के साथ ही अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया. यही नहीं उनकी पत्नी को भाजपा की टिकट दी और वे विधायक बनीं और उनके पुत्र बृजेंद्र सिंह हिसार से सांसद निर्वाचित हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीरेंद्र सिंह को वह मान-सम्मान दिया, जो उन्हें कांग्रेस में ताउम्र नहीं मिला.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार