पार्टी में भगदड़ रोकने को दे रहे भ्रमित करने वाले बयान: अभय चौटाला
Haryana Politics: हरियाणा में बदले राजनीतिक हालातों के बाद जहां जननायक जनता पार्टी (जजपा) के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ दोबारा गठबंधन की पहल की लेकिन इनेलो नेता अभय चौटाला ने नकारते हुए इस पर विराम लगा दिया.
भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद जजपा जहां बिखराव की तरफ है, वहीं सोमवार को जजपा संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने इनेलो के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर केंद्र पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने पिता ओम प्रकाश चौटाला के पाले में डालते हुए कहा था कि ओपी चौटाला अगर कहेंगे तो वह इनेलो के साथ गठबंधन करने अथवा चुनाव में एक साथ चलने के लिए तैयार हैं. अजय चौटाला ने कहा था कि भाई अभय चौटाला अथवा पिता ओम प्रकाश चौटाला के साथ राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत को लेकर उनके विकल्प खुले हैं.
मंगलवार को इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े-बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपये हजम कर गये. इससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है. ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं.
इनेलो सुप्रीमो चौ.ओम प्रकाश चौटाला कई बार अनेक मंचों पर और मीडिया के सामने ये बयान देकर साफ कर चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह और दुष्यंत पार्टी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं. जेजेपी पार्टी में मची भगदड़ को रोकने के लिए जेजेपी और इनेलो को एक करने जैसे भ्रमित करने वाले बयान अजय सिंह दे रहे हैं. सच्चाई यह है कि ये अब सामाजिक और राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से नकारे जा चुके हैं. लोगों में इनके प्रति इतना ग़ुस्सा है कि इनको हर जगह काले झंडे दिखा कर विरोध कर रहे हैं और इनको गावों में घुसने तक नहीं दे रहे. अभय सिंह चौटाला नें कहा कि ये साढ़े चार साल बीजेपी की सरकार में सहयोगी रहे और पूरे प्रदेश को लूट के खा गये. अब ये राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से खत्म हो गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार