Haryana Politics: हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) बिखराव की तरफ बढ़ रही है. मंगलवार को दूसरे दिन भी पार्टी नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला जारी रहा. जजपा के एक दर्जन से अधिक नेता इस्तीफा दे चुके हैं. मंगलवार को बरवाला से जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने भी आज अपना इस्तीफा अजय चौटाला को भेज दिया है.
सोमवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के मौखिक इस्तीफा देने का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा में जजपा छोड़ने दौर शुरू हुआ. बरवाला से जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी इस्तीफा दे दिया है. सिहाग ने कहा कि मैंने केवल पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है. अभी पार्टी में ही हूं, भविष्य का कुछ भी नहीं पता. उनकी नई पार्टी जॉइन करने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
दरअसल, सिहाग पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी रहे हैं. उन दोनों के मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हो रही है. वर्ष 2019 में टिकट न मिलने से नाराज होकर जोगीराम सिहाग ने भाजपा छोड़ कर जजपा में शामिल हो गए थे. उधर, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने मौखिक के बाद अब अपना लिखित इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेज दिया है. निशान सिंह के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच जजपा नेता एवं पूर्व विधायक सतविंदर राणा ने भी आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जजपा में अब तक एक दर्जन से अधिक नेता इस्तीफा दे चुके हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार