Haryana News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) शुरु तक राजनीति में फेर बदल देखने को मिलते रहते हैं. इसी बीच हरियाणा की राजनीति में भी एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. हरियाणा राज्य में बीजेपी (BJP in Haryana) को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (Birender Singh Chaudhary) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को एक बार फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. साथ ही उनकी पत्नी ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
बीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार ( 9 अप्रैल) को कांग्रेस पार्टी के ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इस खास मौके पर वहां पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा, रणदीव सुरजेवाल आदि भी उपस्थित थे. आपको बता दें, बीजेन्द्र सिंह ने साल 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी भारतीय जनता में शामिल हुए थे. उस दौरान उन्होंने दो साल के लिए इस्पात और ग्रामीण विकास मंत्री का कार्यकाल संभाला था.
‘मैंने मान्यताओं को निभाया है’- चौधरी बीरेन्द्र सिंह
कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए बीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि – ‘आप सभी लोग मुझसे पूछेंगे कि मैं क्यों एक बार फिर कांग्रेस में वापस आया हूं, लोग मेरी पार्टी में वापस आने पर मेरी गाड़ी में घर वापसी के स्टार लगा रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं घर वापसी तो हुई है, लेकिन साथ ही विचारधारा की वापसी भी साथ में हुई है. मैंने अपनी मान्यताओं को पूरी तरह से निभाता हूं.’
परिवारवाद पर टिप्पणी देते हुए बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए बीरेन्द्र सिंह ने बोला कि बीजेपी का परिवार 140 करोड़ो का परिवार है, लेकिन हमारे भाई-बहन का परिवार, परिवारवाद . बीजेपी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा राज्य में किसी को भी अपना परिवार नहीं समझा है और हमने इस राज्य के लोगों को पूरा साथ दिया है.