Lok sabha Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के बदलने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि उम्मीदवारों के नामों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. पार्टी के संसदीय बोर्ड ने लंबे मंथन के बाद यह सूची जारी की है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह से मिले मुख्यमंत्री सैनी
सैनी शुक्रवार को चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरियाणा में होने वाली चुनावी रैलियों के संबंध में चर्चा की. सौदान सिंह से मुलाकात के बाद नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में साफ किया कि भाजपा ने सबसे पहले सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. सैनी ने कहा कि विपक्षी दलों के पास उम्मीदवारों का भारी अभाव है. जिसके चलते वह भाजपा के उम्मीदवारों को बदले जाने का भ्रम फैला रहे हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1776122676655829351
नायब सैनी ने रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के कल्चर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है. सुरजेवाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. उनके बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस का बड़े से बड़ा नेता भी महिलाओं के प्रति कैसी भाषा बोल सकता है. हरियाणा वह धरती है, जहां से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं को शुरू किया गया. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बजट में केंद्र की तरह प्रदेश में भी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना शुरू की है. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
शहीद भगत सिंह व अंबेडकर के साथ न लगें केजरीवाल की तस्वीर: सैनी
सैनी ने कहा कि देश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस आज पूरी तरह से बौखला रही है. आज देश का हर गरीब नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ एक उम्मीद से देख रहा है. कांग्रेस को इस बात की पीड़ा है कि मोदी गरीबों के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कभी प्रधानमंत्री तो कभी भाजपा की महिला सांसदों के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. दिल्ली व पंजाब सरकार के मंत्रियों की फोटो के साथ शहीद भगत सिंह व अंबेडकर के फोटो लगाने से शुरू हुए विवाद पर नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक मंचों से ईमानदार होने का दावा करते रहे हैं. अब उनकी तथा उनके मंत्रियों की पोल खुल चुकी है. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह व अंबेडकर की फोटो के साथ अरविंद केजरीवाल के फोटो नहीं लगाए जाने चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार