Congress Manifesto 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो ) रिलीज कर दिया है. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 5 अप्रैल ( शुकवार) को इसे पार्टी के दफ्तर में जारी किया है. इस बार कांग्रेस के द्वारा रिलीज किया गया घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ (Nyay Patra) का नाम दिया गया है.
इस घोषणा पत्र में पार्टी ने 25 गारंटियां और 5 न्याय पर जोर दिया है. जिसके चलते किसान, नारी समेत युवा और किसानों को इस न्याय का फायदा मिलेगा.
कांग्रेस अध्यत्र मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ‘यदि 2024 में हमारी केंद्र सरकार बनती है, तो किसानों को कर्ज से राहत मिलेगी. साथ ही गरीब परिवार की गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा मनेरगा के मजदूरों की मजदूरी को बढ़ा कर 400 रुपये तक कर दिया जाएगा. तो चलिए आइए जानिए आखिर क्या है कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए न्याय पत्र में.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी मेनिफेस्टो के ये खास वादे
https://twitter.com/INCIndia/status/1776127760185893028
1-खेती के लिए GST फ्री का वादा किया. साथ ही किसानों को कर्ज से मिलेगी राहत.
2-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की सीमा में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी.
3-स्वास्थ सुरक्षा के लिए राजस्थान मॉडल को अपनाकर सर्वभौमिक रुप से 25 लाख तक का कैशलेस इंनोश्यरस किया जाएगा.
4-आर्थिक रुप से कमजोर (EWS) लोगों के लिए के नौकरियों और शैक्षिणक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण लागू किया जाएगा, वह ऊी बिना किसी जाति भेदभाव किए.
5- केंद्र सरकार में आने के बाद कांग्रेस पार्टी शिक्षा नीति को लेकर कई सारे बदलाव करेगी.
6- नारी न्याय -महालक्ष्मी गारंटी योजना के चलते गरीब घर की महिलाओं को साल में एक बरा एक लाख रुपय दिए जाएंगे.
7- श्रमिक न्याय – किसानों की हेल्थ का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही मनेरगा के तहत मजदूरों को 400 रुपये तक की मजदूरी भी दी जाएगी.
8- किसान न्याय – किसानों के लागू न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता दी जाएगी.
9- एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि को दोगुनी किया जाएगा. खासतौर से एससी और एसटी छात्रों को हाइयर एजुकेशन की पढ़ाई करने के लिए विदेश में पढ़ने और पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या को दोगुना किया जाएगा.
10-एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती.
11-घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा.