चंडीगढ़: लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद रविवार की रात भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार से ही अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है. नवीन जिंदल होली की बधाई देने के बहाने सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की.
सीएम नायब सैनी व पूर्व सीएम खट्टर से की मुलाकात
नवीन जिंदल (Naveen Jindal) दो बार कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वर्ष 2004 में उन्होंने इनेलो (INLD) के अभय चौटाला को एक लाख 60 हजार 190 वोट से हराया था. 2009 में जिंदल ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो के अशोक अरोड़ा को एक लाख 18 हजार 729 वोटों से पराजित किया था. वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी ने नवीन जिंदल को एक लाख 30 हजार 390 वोटों से पराजित कर दिया. इसके बाद जिंदल सक्रिय राजनीति से बाहर हो गए और अपने कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर दिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार