Chandigarh: एनआईटी फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार को केंद्रीय चुनाव आयोग में चुनौती दी है. फरीदाबाद एनआइटी के विधायक नीरज शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर मंत्रिमंडल विस्तार को आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भेजी गई है.
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार को बताया आचार संहिता का उल्लंघन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक की इस शिकायत को प्रदेश सरकार के पास भेजकर जवाब मांग लिया है. हरियाणा सरकार ने चुनाव संहिता लगी होने के दौरान 19 मार्च को मंत्रिमंडल विस्तार किया था. जिसमें एक कैबिनेट व सात राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी. इस संबंध में सरकार की केंद्रीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और एडवोकेट जनरल से चर्चा हुई थी, जिसके बाद सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया था.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत पर हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने केंद्र व राज्य चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा कि आदर्श आचार संहिता में नई नियुक्तियों पर पूरी तरह से रोक है और उसके बावजूद मंत्री पद पर नियुक्तियां कर उन्हें शपथ दिलाई गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियुक्तियों का असर चुनाव पर पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हरियाणा सरकार के गजट नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के परामर्श पर आठ मंत्रियों की नियुक्तियां की हैं. इसलिए इन नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से रद किया जाना चाहिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक की ओर से मिली शिकायत की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं बल्कि विधायक ने व्यक्तिगत रूप से शिकायत की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस शिकायत को राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग दोनों के पास भेजा गया है। हमने इस शिकायत को अपने यहां दर्ज कर राज्य सरकार के पास जवाब मांगने के लिए भेज दिया है. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार से जो भी जवाब आएगा, उसे केंद्रीय चुनाव आयोग के पास भेज दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त विधायक की शिकायत को लेकर यदि केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से किसी तरह के दिशा निर्देश आते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार