TamilNadu Politics: तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) बुधवार को दोबारा से भाजपा में शामिल हो गईं. चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में तमिलिसाई सौंदरराजन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने दो दिन पहले ही तेलंगाना के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था.
X हैंडल पर शेयर कर दी जानकारी
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि वे चुनाव लड़ना चाहती हैं और इस बारे में उन्होंने पार्टी को भी जानकारी दी है. उन्होंने पार्टी से जुड़ने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज दिन के कठिन निर्णय और सुखद निर्णय का दिन है. तमिलनाडु में कमल निश्चित रूप से खिलेगा. इसके लिए वे दिन रात मेहनत करेंगी.
कैसा रहा राजनीतिक सफर?
62 साल की तमिलिसाई ने नवंबर 2019 में तेलंगाना के दूसरे राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. तेलंगाना के राज्यपाल पद के साथ ही उन्हें फरवरी 2021 में पुडुचेरी के उपराज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. माना जा रहा है कि तमिलिसाई को भाजपा पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं. फिलहाल यह सीट कांग्रेस के पास है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार