BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) जितना नजदीक आता जा रहा है, राजनीति उतनी ही ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी ने बुधवार को अपनी लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second BJP Candiddate List) भी जा कर ही है. इस लिस्ट में कुल 72 कैंडिडेट्स को बीजेपी ने चुनाव में उतारा है. जिसमें से 6 सीटों में हरियाणा के दिग्गजों के नाम शामिल है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए अशोक तंवर (Ashok Tanwar) का नाम चुना गया है. वहीं दूसरी और, संजय भाटिया (Sanjay Bhatoya) की जगह इस बार करनाल से राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ( Manohar Lal Khattar) का नाम चुना गया है.
इन कारण के चलते संजय भाटिया का नाम दूसरी लिस्ट में नहीं हुआ शामिल
नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं, कि संजय भाटिया को प्रेदश बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. इसके अलावा वह कुरुक्षेत्र क्षेत्र से चुनाव के लिए मैदान में उतारे जा सकते हैं. इसे पहले वहां से नायब सैनी सासंद रह चुके हैं. संजय भाटिया को मनोहर लाल खट्टर का काफी करीबी माना जाता है.
सुनीता दुग्गल से सिरसा की जनता है ना खुश
बीजेपी के द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में जहां कुछ ऐसे नामों को शामिल किया गया है , जिसकी उम्मीद नहीं लगाई गई थी, तो कुछ ऐसे नामों का पत्ता साफ भी किया है, जिसमें से एक हैं सुनीता दुग्गल. सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) सिरसा से सांसद थी, लेकिन उनके द्वारा किए गए कामों से बीजेपी ज्यादा खुश नहीं थी. वहां के लोगों का कहना था कि वह सिरसा के लोगों से मिलने के लिए नहीं आती थी. जिस कारण उनकी जनता उनसे ज्यादा खुश नजर नहीं आती थी. आपको बता दें, सिरसा एक आरक्षित सीट हैं , जहां से इस बार अशोक तंवर को चुना गया है.