Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में कुल 10 राज्यों से 72 कैंडिडेट्स के नाम शामिल है. इसे पहले जारी हुई पहली लिस्ट में बीजेपी ने कुल195 कैंडिडेट्स के नाम बताए थे. इस बार जारी हुई लिस्ट में 3 राज्यों के पूर्व सीएम भी शामिल है. अभी तक कुल मिलाकर बीजेपी ने 267 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है.
जानें किस राज्य को मिली कितनी सीटें
बीजेपी की तरफ से जारी हुई लोकसभा चुनाव के दूसरी लिस्ट में हरियाणा से 6 सीट, उत्तराखंड से 2, मध्य प्रदेश से 5 सीट, हिमाचल प्रदेश से 2 सीच , त्रिपुरा से 1 सीट, गुजरात से 6 सीट, तेलंगाना से 6 सीट, दिल्ली से 2 सीट, महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20 सीटों पर कैंडिडेट्स को चुनाव के लिए मैदान पर उतारा गया है.
आपको बता दें, इस बार चुनाव में 3 राज्यों के पूर्व सीएम को भी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया हैं. इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार से और कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई को बावेरी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. इसके अलावा अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से , नितिन गडकरी को नागपुर से और पीयूण गोयल को उत्तरी मुंबई से चुनाव के लिए टिकट दिया गया है.
करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का आभार प्रकट करता हूँ।
मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 सीटें जीतकर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की…
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) March 13, 2024
हरियाणा से इन कैंडिडेट्स के नाम हुए लॉक
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए हरियाणा के 6 नामों पर अपनी मुहर लगाई दी है. इसमें फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर, सिरसा से अशोक तंवर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत चुनाव के लिए तैयार हुए हैं, तो करनाल से राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और अंबाला से रतनलाल कटारिया की धर्म पत्नी बंतो कटारिया का नाम दिया गया है. इसके अलावा सिरसा से सुनीता दुग्गल का नाम काट दिया गया है.