धर्मशाला: धर्मशाला में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से धर्मशाला टेस्ट को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया है।
मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 477 रन बनाए और 259 रन की बड़ी लीड बनाई। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
अश्विन के लिए यादगार रहा 100वां टेस्ट
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए उनका 100वां टेस्ट यादगार बन गया। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट (धर्मशाला टेस्ट) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाॅप रही। एक मात्र बल्लेबाज जो रूट ने सबसे अधिक 84 रन बनाकर इंग्लैंड को कुछ हद तक 195 के स्कोर तक पंहुचाने में अहम भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इंग्लैंड की ओर से 100वां टेस्ट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा टॉम हार्टले 20 रन, ओली पोप 19 रन और शोएब बशीर ने 13 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो तथा रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी थी बल्लेबाजी
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर ही सिमट गई थी। पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेकते नजर आए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे अधिक 79 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने 27 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, जो रूट ने 26 रन तथा बेन फोक्स ने 24 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से पहली पारी में स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। वहीं, अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड पर 259 रन की बड़ी लीड बनाई। पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 57 रन, देवदत्त पडिक्कल 65 रन और सरफराज खान ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कुलदीप यादव 30 रन और जसप्रीत बुमराह ने 20 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 5 विकेट, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार