सिरसा: केंद्र व प्रदेश में भाजपा (BJP) अपनी कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के आधार पर तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से सत्तारूढ़ होगी. पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए यह बात कही.
डॉ. तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर सभी राज्यों के विकास के लिए केंद्रीय निधि से आमजन का विकास करवाया है. किसानों की फसलों का उचित भाव देकर, गरीब व कल्याण योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को पहले से कहीं अधिक मजबूती दी गई है.
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि सबके कल्याण की समान भावना को विकसित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास के उस पायदान पर ला खड़ा किया है जहां समूचे विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है और डंका बज रहा है. वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत व बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर भारत के मस्तक को आज दुनिया का हर देश गौरव से देख रहा है, जिससे तमाम देशवासी गौरवान्वित हुए हैं. तंवर ने कहा कि भारत में जहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तो हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में विकास की उस पगडंडी को छुआ है जो अब से पूर्व किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार